राजधानी में ब्लैक आउट पर मंत्री नाराज: निगम-बिजली कंपनी के अफसरों की मीटिंग बुलाई; बोले-कल तक चालू कराएंगे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Convened A Meeting Of The Officers Of The Corporation electricity Company; Said Will Start By Tomorrow
भोपाल6 मिनट पहले
राजधानी भोपाल की सड़कों पर ब्लैक आउट के मुद्दे पर प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी सामने आई है। इसे लेकर उन्होंने बुधवार को नगर निगम और बिजली कंपनी के अफसरों की मीटिंग बुलाई है। उन्होंने कहा कि कल तक भोपाल की स्ट्रीट लाइटें चालू करा दी जाएगी। दैनिक भास्कर ने यह मामला प्रमुखता से उठाया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने दोनों विभाग के अफसरों की मीटिंग बुलाई है।
शहर के 40 से ज्यादा बड़े इलाके पिछली 11 रातों से अंधेरे में है। करोड़ों रुपए के बिल बकाया होने पर बिजली कंपनी ने 25% इलाकों की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट रखे हैं। इस कारण जनता परेशान हैं। हैरत की बात तो यह है कि निगम अफसरों ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया है। वहीं, कंपनी अफसरों ने ज्यादा राशि जमा कराने के बाद ही स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन जोड़ने की बात कही है। दो विभागों के बीच हो रही पैसों की लड़ाई से जनता परेशान हैं।
28 से सिर्फ 2 करोड़ रु. ही जमा
नगर निगम ने दो महीने से बिजली कंपनी को स्ट्रीट लाइट का बिल नहीं भरा है। दो महीने का बिल 28 करोड़ रुपए होता है, लेकिन निगम ने दो करोड़ रुपए ही जमा कराए हैं। इसके चलते ही कंपनी ने 29 अक्टूबर से स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटने शुरू किए थे। अभी 25% से ज्यादा एरिया में लाइट बंद हैं। इनमें कई प्रमुख सड़कें भी शामिल हैं, जिनके ऊपर से हर रोज लाखों लोग गुजरते हैं। यह मुद्दा काफी गरमा चुका है। इसलिए जिले के प्रभारी और नगरीय प्रशासन मंत्री सिंह को आगे आना पड़ा।

ये सड़कें अंधेरे में
वीआईपी रोड, भोज सेतु, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा एवं आसपास के एरिये में स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। इसी तरह कोलार रेस्ट हाउस से चूना भट्टी के बीच की सड़क अंधेरे में है। लिंक रोड नंबर-2 पूरी अंधेरे में डूबी हुई है। बिट्ठन मार्केट चौराहा से कोलार रेस्ट हाउस और फिर मैनिट तक यही स्थिति है। शिवाजी नगर, सात नंबर स्टॉप, मानसरोवर, अरेरा कॉलोनी, दस नंबर स्टॉप, अरेरा हिल्स, साउथ टीटी नगर, ग्रीन पार्क, ई-4 एरिया समेत पुराने शहर के ज्यादातर इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है। बैरसिया रोड, आनंद नगर समेत रायसेन रोड के भी कई इलाकों की सड़कों में अंधेरा है।
कई बार अंधेरे में रहा भोपाल
यह पहली बार नहीं है जब सड़कों पर अंधेरा हो, इससे पहले भी बिजली कंपनी स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट चुकी है। बिजली बिलों का भुगतान नहीं होने से कंपनी कनेक्शन काट देती है।
- फरवरी 2021 को शहर के 40 से ज्यादा इलाकों में स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए गए थे। चार-पांच दिन तक शहर की सड़कों पर अंधेरा ही रहा था।
- इससे एक महीने पहले जनवरी में भी स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटे गए थे।
- वर्ष 2020 में निगम के 10 जोन व 20 वार्ड कार्यालय, गोविंदपुरा बिजली शाखा समेत कई मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट बंद की गई थी।
- वर्ष 2019 में कंपनी ने स्ट्रीट लाइट से लेकर निगम के दफ्तरों तक के कनेक्शन काटे थे।
दैनिक भास्कर ने लगाया उठाया मामला
राजधानी में ब्लैक आउट होने के चलते दैनिक भास्कर ने लगातार यह मुद्दा उठाया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने अफसरों को एकसाथ बैठने के निर्देश दिए। बता दें कि ब्लैक आउट को लेकर सियासत भी खूब गरमाई। बिजली कंपनी और नगर निगम के अफसर आमने-सामने हो गए हैं। 1 नवंबर को जारी यह खबर पढ़े

Source link