राजगढ़ में यूरिया से भरा ट्रक पलटा: खाद की बोरियां लेकर लोगों ने खेतों में लगाई दौड़, VIDEO

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)33 मिनट पहले

राजगढ़ में जीरापुर के पास खाद से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें भरी यूरिया की बोरियां खेत में बिखर गईं। खाद देख आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। कई लोगों ने ट्रक से यूरिया की बोरियां उटाकर खेतों में दौड़ने लगा दी। ट्रक के पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खाद लूटकर ले जाने वालों को वहां से भगाया। विपणन संघ के अफसरों को बुलाकर खाद सौंप दिया।

ब्यावरा में रैक पॉइंट पर चंबल फर्टिलाइजर की यूरिया को ट्रांसपोर्ट से 660 बोरी खाद आया था। इसे जीरापुर पहुंचाने के लिए निकला ट्रक क्रमांक Mp09 HH 8397 जीरापुर-जेतपुरा के पास गुर्जरखेड़ी जोड़ पर ट्रक पलट गया।

ट्रक से यूरिया की बोरियां लूटने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौक पर पहंचे।

ट्रक से यूरिया की बोरियां लूटने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौक पर पहंचे।

ट्रक से किसानों ने यूरिया लूट लिया

ट्रक पलटने के बाद खाद की बोरियां खेत में गिर गईं। जिसे वहां आसपास के किसानों ने लूट लिया। लूट की होड़ में लगे किसान बोरियां लेकर खेतों में भाग निकले, जिससे कई किसान खेतों में गिर भी गए, लेकिन लूट चलती रही। घटना के दौरान लूटपाट की स्थिति देखकर ड्राइवर मोके से फरार हो गया। सूचना के बाद एसडीओपी आनंद राय, जीरापुर थाना प्रभारी मुकेश गोड़, माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे मोके पर पहुंचे। जिन्होंने खाद लूट रहे किसानों को भगाया और विपणन संघ के अधिकारी को बुलाया।

यूरिया मिलने पर कुछ लोगों ने बारियां कंधे पर रखकर खेत में दौड़ लगा दी।

यूरिया मिलने पर कुछ लोगों ने बारियां कंधे पर रखकर खेत में दौड़ लगा दी।

मौके पर पहुंचे सहकारी संस्था अधिकारी लक्ष्मीनारायण यादव ने बताया कि ब्यावरा से विपणन संघ गोदाम जीरापुर के लिए ट्रक आया था। जो जेतपुरा के पास पलट गया था। सूचना के बाद दूसरा ट्रक लेकर आए है। कुछ माल लोग ले गए थे लेकिन हमारा माल मिल गया है।

सतना में खाद के लिए परेशान किसानों ने सांसद का रास्ता रोका

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button