मंडला पहुंचे गोपाल भार्गव: शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे पीडब्ल्यूडी मंत्री , कहा- राहुल गांधी की यात्रा मुर्दे को इंजेक्शन लगाकर जिंदा करने का प्रयास

[ad_1]
![]()
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandla
- PWD Minister Will Attend The Foundation Stone Laying Ceremony, Said Attempt To Revive Rahul Gandhi’s Journey By Injecting The Dead
मंडला10 मिनट पहले
प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव मंडला में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने रविवार रात मंडला पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।
इस दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि जो काम 70-75 वर्षों में नहीं हो पाया वो अब हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को निरर्थक बताते हुए इसे मुर्दे को इंजेक्शन लगा कर जिंदा करने का प्रयास बताया।
कांग्रेस को जिंदा करने का उपक्रम
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा निरर्थक है। मामी-नानी के घर न जाकर राहुलगांधी यात्रा पर निकले हैं। लेकिन कांग्रेस देश से खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुर्दे में इंजेक्शन लगाने से मुर्दा जिंदा नहीं हो जाता। राहुल गांधी की यात्रा मुर्दे को जिंदा करने का उपक्रम है इससे कोई फायदा नहीं होने वाला।
शिलान्यास कार्यक्रम सरकार का रूटीन वर्क
उन्होंने मंडला में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वोट बैंक साधने की कवायद मानने से इंकार करते हुए कहा कि ये केंद्र और राज्य सरकार का रूटीन वर्क है। इसका वोट बैंक से कोई नहीं है ये अलग बात है कि इससे हमें लाभ हो। क्योंकि हिंदुस्तान में जो 70-75 वर्षों में नहीं हो पाया वो काम अब हो रहे हैं।
बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देने का काम किया
उन्होंने कहा कि पहले अमरकंटक, मंडला, चिल्पी पहुंचना दूभर होता था लेकिन आज छत्तीसगढ़ से लेकर उड़ीसा तक हम बहुत ही बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देने के मामले मे काम कर सके है। और यदि हम काम करेंगे तो जनजाति या अनुसूचित जाति के लोग हों स्वाभाविक रूप से हमें पसंद करेंगे।
बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का यश मिलेगा
उन्होंने कहा कि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से धार,बड़वानी, झाबुआ,अलीराजपुर सहित अन्य जिलों में इंफ्रास्ट्रक्चर, अधोसंरचना, सड़कें, पुल,पुलिया, सिंचाई की योजनाएं हमने सारी बातें की है। हमारे बड़े शहर भोपाल, इंदौर सैचुरेशन में हैं लेकिन जो भूखा होता है उसे खिलाया जाता है तो कहीं न कहीं यश तो मिलता है।
Source link




