नीमच उप संचालक कृषि का दावा: जिले में नहीं खाद का संकट, लगेगी रैंक; 16400 टन कर चुके हैं वितरण, स्टॉक में पड़ा है 8421 टन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Neemuch
  • There Is No Fertilizer Crisis In The District, The Rank Will Be Taken; 16400 Tonnes Have Been Distributed, 8421 Tonnes Are Lying In Stock

नीमच12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में रबी की फसलों के लिए खाद वितरण जारी है। डबल लॉक केंद्रों ने नगद में खाद वितरण हो रहा है , लेकिन खाद संकट की खबरें भी आ रही है, जिसको लेकर उपसंचालक कृषि दिनेश मंडलोई ने अपना बयान जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है। नीमच में जल्द खाद की रैक लगने वाली है ।

उपसंचालक कृषि श्री मंडलोई ने बताया कि जिले में रखी की फसलों के लिए अब तक 16400 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है,जिसमें 4500 मीट्रिक टन यूरिया , 2752 मीट्रिक टन डीएपी , 2083 मीट्रिक टन एनपीके आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 8421 मीट्रिक उर्वरक स्टॉक में हैं, जिसमें यूरिया, डीएपी, एनपीके शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले रतलाम में रैक लगी थी,जहां से नीमच भी खाद पहुंचा था, इसके अलावा चंबल से सड़क मार्ग से नीमच में खाद पहुंच रहा है। जल्द ही नीमच रेलवे स्टेशन पर भी रैक लगने वाली है। मंडलोई ने कहा कि जिले में खाद का कोई संकट नहीं है। पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button