पदस्थापना में विसंगति: संस्कृत की शिक्षिका को उर्दू स्कूल में पदस्थ किया, जिला शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्य ने ज्वाइन भी करा दिया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Sanskrit Teacher Was Posted In Urdu School, District Education Officer And Sankul Principal Also Joined

सागर40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

  • लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से जारी आदेश के अनुसार हायर सेकंडरी स्कूल गिरवर में पदस्थ शिक्षिका सुरेखा पाटकर संस्कृत विषय की माध्यमिक शिक्षक

स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना में अनेक विसंगतियां सामने आ रही हैं। उर्दू विषय के शिक्षक का सामाजिक विज्ञान में प्रमोशन और फिर उर्दू स्कूल में तबादले के बाद अब उर्दू स्कूल में संस्कृत विषय की शिक्षिका की पदस्थापना कर दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि संस्कृत विषय की इन शिक्षिका को उर्दू स्कूल में संकुल प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ज्वाइन भी करा दिया गया है।

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से जारी आदेश के अनुसार हायर सेकंडरी स्कूल गिरवर में पदस्थ शिक्षिका सुरेखा पाटकर संस्कृत विषय की माध्यमिक शिक्षक हैं। सुरेखा पाटकर का तबादला लोक शिक्षण भोपाल द्वारा हायर सेकंडरी उर्दू स्कूल परकोटा किया गया है। उर्दू स्कूल में संस्कृत नहीं पढ़ाई जाती, जिससे यहां संस्कृत शिक्षक का पद भी नहीं है लेकिन संचालनालय से पाटकर की पदस्थापना उर्दू स्कूल में कर दी गई। संस्कृत शिक्षक सुरेखा पाटकर की 3 नवंबर को संकुल प्राचार्य एमएलबी द्वारा ज्वाइनिंग भी करवा दी गई है।

हालांकि उर्दू स्कूल परकोटा के प्राचार्य नंदलाल भारती ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सागर एवं संकुल प्राचार्य को एक टीप जरूर लिखी है। जिसमें बताया गया है कि संस्था में उर्दू माध्यम के विषय संचालित हैं, संस्कृत विषय संचालित नहीं है। संस्कृत के स्थान पर उर्दू विषय पढ़ाया जाता है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि चूंकि उर्दू हायर सेकंडरी स्कूल परकोटा में संस्कृत का पद पोर्टल पर रिक्त शो हो रहा है। वहां संस्कृत का पद है और वह रिक्त था तो संचालनालय से पदस्थापना की गई है। इस कारण संकुल प्राचार्य ने सुरेखा पाटकर की ज्वाइनिंग कराई होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button