बिरसा मुंडा जयंती को लेकर आयोजन: धनगांव में जयस ग्राम इकाई गठित, पचास से अधिक लोगों ने ली सदस्यता

[ad_1]
हरदा37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जयंती कार्यक्रम में शामिल संगठन के पदाधिकारी व समाज के लाेग।
ग्राम पंचायत धनगांव में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने बिरसा मुंडा जयंती काे लेकर कार्यक्रम किया। धनगांव में जयस ग्राम इकाई गठित की। साथ ही महिला जयस टीम भी बनाई, जिसमें आसपास के आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं आदिवासी जनजाति महासंघ समाज के लोगों ने भाग लिया। जयस जिले के प्रत्येक गांव में आदिवासी जनजाति महासंघ समाज एवं अनुसूचित जाति के लोगों के हक के लिए संगठन का गठन करेगा।
रविवार काे धनगांव में 50 से ज्यादा लोगों ने जयस संगठन की सदस्यता ली। कार्यक्रम में जयस जिला संरक्षक धनसिंह भलावी, जिलाध्यक्ष राकेश ककोडिया, कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण सुचार, जिला प्रवक्ता जय रावण उइके, खिरकिया तहसील अध्यक्ष शैतानसिंह उइके, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुमित्रा चौहान व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Source link