सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश: सोनकच्छ में एसडीएम बनकर आ रही प्रिया वर्मा का शासन ने किया बड़वानी तबादला, देवास में भेजा किसी को नहीं

[ad_1]
साेनकच्छ7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सोनकच्छ एसडीएम अभिषेक सिंह का तबादला कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने कन्नौद किया था। उनके स्थान पर कन्नौद एसडीएम प्रिया वर्मा को सोनकच्छ भेजा गया था। अवकाश के दिन रविवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक तबादला सूची जारी करते हुए सोनकच्छ भेजी गई प्रिया वर्मा को बड़वानी में पदस्थी आदेश निकाल दिए गए।
सिंह सोनकच्छ से रिलीव नहीं हुए। वहीं वर्मा भी कन्नौद से रिलीव नही हुई हैं। शासन द्वारा जारी तबादला सूची के मुताबिक खातेगांव एसडीएम त्रिलोचन गौड़ का तबादला रतलाम कर दिया गया है। इस सूची में तबादले किए गए अधिकारियों के स्थान पर किसी को नही भेजा गया है। इसलिए देवास जिले में विरोधाभास की स्थिति बनेगी। जारी सूची के मुताबिक गौड़ व वर्मा का तबादला अन्यत्र स्थान पर कर दिया गया है और उनके स्थान पर जिले में किसी अन्य अधिकारी को नही भेजा गया है।
अब देखना यह है कि सोनकच्छ का नया एसडीएम कौन होगा। प्रिया वर्मा संभवतः सोमवार को चार्ज ले सकती है लेकिन उनका तबादला बड़वानी हो चुका है वे नियमानुसार कितने दिन सोनकच्छ की एसडीएम बनी रहेगी ये देखना होगा। या फिर देवास कलेक्टर किसी अन्य अधिकारी को सोनकच्छ एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार देंगे। सोनकच्छ एसडीएम बनने को लेकर हर बार कांटे का मुकाबला रहा है यहां कांग्रेस का विधायक होने से सत्तापक्ष के नेता अपना अधिकारी चाहते हैं इसलिए कलेक्टर किस को सोनकच्छ भेजेंगे ये देखने वाला विषय होगा।

Source link