मुरैना में युवक की काटी जेब: ब्लेड से काटकर निकाले 40 हजार, पत्नी का मंगल सूत्र बेचकर बच्चों की फीस भरने जा रहा था युवक

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Morena
- 40 Thousand Removed From The Blade, The Young Man Was Going To Pay The Fees Of The Children By Selling The Mangal Formula Of His Wife
मुरैना15 मिनट पहले
मुरैना में एक युवक की जेब कटने का मामला सामने आया है। युवक अपनी पत्नी का मंगलसूत्र बेचकर उससे अपने बच्चों की फीस भरने जा रहा था। इसी बीच ऑटो में उसके बगल में बैठे युवक ने अपना बैग उसकी जांगों पर रख दिया तथा उठाने के बहाने ब्लेड से जेब काटकर उसमें रखे 40 हजार रुपए पार कर दिए। युवक ने कोतवाली थाने जाकर मामला दर्ज कराया है। बता दें, कि कम्पोंटर सिंह गुर्जर नामक युवक, निवासी पुरु पढ़ावली गांव, रंचौली, थाना रठौरा कला, धौलपुर के मनियां में अपनी पत्नी का मंगलसूत्र बेचकर जौरा जा रहा था। वह जौरा स्थित जीडीपीएस कान्वेंट स्कूल में अपने बच्चों की फीस भरने जा रहा था। वह ऑटो में बैठा था। उसी समय ऑटो में उसके साथ उसके बच्चे भी बैठे थे। बगल में एक युवक बैठा था। उस युवक ने अपना बैग उसके जांघों के ऊपर रख दिया। बैग उठाने के बहाने उसने ब्लेड से उसकी जेब काटकर उसमें रखे 40 हजार रुपए पार कर दिए। जब जेब कट गई तब युवक को पता लगा। उसने इधर-उधर देखा लेकिन जेब काटने वाला वहां से जा चुका था।

कोतवाली थाने में युवक कम्पोटर
बच्चों की कैसे भरे फीस
युवक के दो बच्चे हैं। 8 वर्ष का राहुल है तथा 9 वर्ष का भोला है। वह अपने इन दोनों बच्चों को साथ लेकर जौरा उनके स्कूल जीडीपीएस कान्वेंट स्कूल में फीस भरने जा रहा था। जेब कटने के बाद अब वह अपने बच्चों की फीस नहीं भर सका।
Source link