माहेश्वरी समाज का आयोजन: मनाया अन्नकूट महोत्सव, भजन संध्या का आयोजन भी किया

[ad_1]

सीहोर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीहोर। शहर के छावनी स्थित माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी समाज के तत्वाधान में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर समाज के द्वारा शाम को भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की गई और महा आरती के पश्चात प्रसादी ग्रहण की गई। वहीं शहर के प्रमुख कथावाचकों के द्वारा इस दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया।

समाज के द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडित हर्षित शास्त्री, पंडित अभिषेक शर्मा, कथावाचक प्रदीप मिश्रा के पुत्र एवं परिजन के अलावा विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, माहेश्वरी समाज के प्रदेश मंत्री दीपक चांडक, आशीष गहलोत आदि ने भी प्रसादी ग्रहण की।

वहीं समाज के वरिष्ठ सदस्य शांतिलाल साबू, डॉ सुरेश झवर, डॉ. गट्टानी, कमल झावर, अशोक सोडाणी, नंदगोपाल बियाणी, सत्यनारायण हुरकट, किशोर सोडाणी, गिरधर कुईया, सुरेश साबू महेश्वरी समाज अध्यक्ष योगेश राठी महेश हुरकट, पंकज झवर भारत मंत्री महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती आभा कासट, हर्षा हुरकट शोभा चांडक प्रतिभा झवर गीता सोडाणी संगीता राठी, कृष्णा धूत आदि शामिल थे। समाजजनों ने यहां पर मौजूद कथावाचकों के द्वारा भजन-कीर्तन का आनंद लिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button