केंद्रीय मंत्री गडकरी कल आएंगे मंडला: जबलपुर रोड के त्वरित निर्माण को लेकर जागी उम्मीद

[ad_1]

मंडला2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को एक बार फिर जिले में आ रहे हैं। ऐसे में मंडला-जबलपुर मार्ग का मुद्दा गरमा गया है। लोग अपेक्षा कर रहे हैं कि लगभग सात वर्षों से निर्माणाधीन नेशनल हाईवे क्रमांक 30 के इस हिस्से पर भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुछ निर्णय लेंगे।

वर्ष 2015 में मंडला-जबलपुर के 63.55 किमी मार्ग निर्माण का कांट्रेक्ट एमपीआरडीसी द्वारा जीडीसीएल को दिया गया। निर्माण कंपनी जीडीसीएल द्वारा 17 दिसंबर 2015 को मार्ग का निर्माण प्रारंभ किया गया। जिसकी अनुमानित लागत 251.84 करोड़ और 18 महीनों बाद 16 जून 2017 को कार्य पूर्ण होना था। परन्तु 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ और जो निर्माण हुआ है वह गुणवत्ताहीन है। तय समय में निर्माण कार्य पूरा ना होने के बाद ठेका कंपनी को कार्य पूरा करने के लिए बार-बार समय दिया गया, लेकिन निर्माण कार्य की धीमी गति से जिलेवासियों को परेशानी बनी है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने ठेका कम्पनी पर एफआईआर करने के निर्देश भी दिए। आज भी ठेका कम्पनी के रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ है।

आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

ऐसा नहीं है कि निर्माण में देरी ही एकमात्र समस्या है, मंडला-जबलपुर मार्ग निर्माण में कंपनी द्वारा हद दर्जे की लापरवाही बरती गई, गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्राम-पंचायतों द्वारा जिस तरह से सीसी रोड बनाई जाती है, उस तर्ज पर कार्य किया गया। जिसके कारण मार्ग में जगह-जगह दरारें, गड्ढे हो गए हैं, जिन्हें छिपाने थिगड़े लगा दिए जाते हैं। सड़क पूरी तरह समतल नहीं होने की वजह से रफ्तार में वाहन उछल कर अनियंत्रित हो जाते है, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।

मंत्री गडकरी के आगमन से जगी उम्मीद

अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मंडला आगमन पर उम्मीद की जा रही है कि वे इस निर्माण की वस्तु स्थिति से अवगत होंगे। एनएचएआई एवं एमपीआरडीसी को तय मापदण्ड अनुसार मंडला-जबलपुर मार्ग का निर्माण करने के निर्देश देंगे। इससे जिलेवासियों को गुणवत्तायुक्त नेशनल हाईवे में सफर करने मिल सकेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button