UP BREAKING : भाई ने बहन और उसके प्रेमी को चाकू गोदकर मार डाला, नाले में शव फेंक पहुंचा थाने

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक भाई ने अपनी सगी बहन और उसके प्रेमी को चाकू गोदकर मार डाला। हत्या करने के बाद युवक खून से सना चाकू लेकर थाने पहुंच गया और पूरी घटना पुलिस को बतायी। युवक ने बताया कि उसने हत्या कर दोनों की लाश को नाले में फेंक दिया है। ये सुनकर एक बार के लिए पुलिस भी सहम हो गयी है। इसकी सूचना तुरंत आला अफसरों को दी। 

ये मामला कमालगंज थाना के राजेपुर सराय मेदा गांव का है। शिवानी जाटव की काफी समय से गांव के ही रामकरण के साथ दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन शिवानी के परिजन इसका  विरोध कर रहे थे। हालांकि घर वालों के मना करने पर भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। शनिवार रात शिवानी अपने घर से गायब हो गयी, इस पर भाई नीतू ने अपने परिजनों के साथ मिलकर शिवानी की तलाश शुरू कर दी। 

आधी रात में नीतू ने बहन और उसके प्रेमी को ढूंढ लिया। नीतू ने दोनों को बहला-फुसलाकर खंता नाले के पास ले गया और चाकू गोदकर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों की लाश  सूखे नाले में फेंककर भाग गया। रविवार की सुबह नीतू खून से सने चाकू को लेकर थाने पहुंच गया और पूरी बात बताई। ये देख पुलिस भी सकते में आ गई। पुलिस ने इसकी सूचना आला अफसरों को दी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस जांच कर रही है कि इस हत्या में भाई के अलावा और कोई शख्स तो शामिल नहीं था। 

Related Articles

Back to top button