Chhattisgarh

फिंगेश्वर में विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन 

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आज कालेज मैदान फिंगेश्वर में समापन हुआ, उक्त अवसर पर जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, राजिम एसडीएम पूजा बंसल, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सीईओ अजय पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह आयोजन 2 से 5 नवम्बर तक आयोजित किया गया था।छत्तीसगढ़ सरकार विलुप्त होती संस्कृति व छत्तीसगढ़िया खेलकूद को बढ़ावा देने के लिये शासन स्तर पर राजीव गांधी मितान क्लब के साथ संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़िया खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम स्तर, जोन स्तर, विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर से होते हुवे राज्य स्तर पर कर रही है.

जिसका विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय फिंगेश्वर कॉलेज मैदान में 02 नवम्बर से 05 नवम्बर तक रखा गया था, जिसका आज समापन दिवस था। समापन समारोह में जीते हुए प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वही उन्हें जिला व राज्य स्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल करने की शुभकामनाएं भी दी गयी।

Related Articles

Back to top button