Chhattisgarh

जय हो टीम ने विद्यार्थियों को मासिक स्वच्छता प्रबंधन, एनीमिया और पोषण को लेकर जागरूक किया

जशपुरनगर। जय हो टीम ने 3 नवम्बर को यूनिसेफ छत्तीसगढ़ से प्राप्त संचार सामग्री-पीको प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम विद्यालय मनोरा के विद्यार्थियों को मासिक स्वच्छता प्रबंधन, एनीमिया और पोषण को लेकर जागरूक किया और उनसे चर्चा किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 500 विद्यार्थियों उपस्थित थे।

इस दौरान विद्यालय के बच्चों को छोटे-छोटे विडियो क्लिप के माध्यम से संवाद कर समझाया गया। छत्तीसगढ़ शासन से  संचालित बाड़ी से थाली का महत्व और एनीमिया मुक्त जशपुर अभियान में अपना सहयोग देने कहा।

Related Articles

Back to top button