Chhattisgarh

शहर में भालुओं के आने से, लोगो में दहशत का माहौल

कांकेर । शहर में भालुओं के आने से लोग डरे हुए है। जानकारी के मुताबिक भालुओं का झुंड रिहायशी इलाकों में घुस आया है। कल रात मेमन जमातखाना के पास भालुओं का झुंड विचरण करते देखा गया है।

बता दें कि शहर में बढ़ती भालुओं की संख्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. कांकेर और धमतरी शहर में आए दिन जंगली जानवर घुस जाते है।जो शहरवासियों और ग्रामवासियों की चिंता बढ़ा दी है। शहर में एक बार फिर तीन जंगली भालू घूस गए और जमकर उत्पात मचाया। भालू के आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button