Chhattisgarh

पहचान छिपकर कोरबा व रायगढ़ में स्थान बदलकर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था आरोपी

आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 रु. की ईनाम उद्घोषणा की गयी थी

थाना तारबाहर के अपराध क्र.- 240/2021 में भी फरार था आरोपी

नाम आरोपी:-
दयानंद पासवान पिता स्व. सुशील पासवान 58 साल निवासी गणेश नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला- बिलासपुर (छ.ग.)
थाना – तोरवा जिला- बिलासपुर (छ0 ग0)
अप0क्र0- 05/ 2022 धारा- 420 भादवि.

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामनरेश कश्यप पिता माताप्रसाद 49 साल सा.- लिंगियाडीह सरकण्डा द्वारा तोरवा थाने में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि प्रार्थी को जमीन बिक्री करने का इकरारनामा कर चेक एवं नगद प्राप्त कर शोखाधड़ी करने कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में फरार आरोपी के गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया गया जो आरोपी अपना पहचान छिपाकर कोरबा व रायगढ़ में स्थान बदलकर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा आरोपियों को शिघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया, मामले में श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से) के मार्ग दर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर मोबाईल लोकेशन व फिल्ड वर्क के आधार पर आरोपी का वर्तमान ठिकाना किरोड़ीमल रायगढ़ में होना पाया जहां से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा शाह, उनि.- अमुतलाल साहू, आरक्षक- 192 धर्मेंन्द्र साहू, 562 मिथलेश सोनी, 1175 यशपाल टंडन, 1121 विवेक चंदेल, एवं 541 रामलाल राठौर का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button