Chhattisgarh

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को ‘‘प्रशस्ति पत्र‘‘ देकर किया गया प्रोत्साहित

रायपुर, 03 नवम्बर । जिले के थाना उरला के अपराध क्रमांक 507/22 धारा 454, 380 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 15.10.22 को प्रार्थी रूपेश कुमार साहू के मकान में दीपावली पर्व के दौरान साफ-सफाई हेतु बुलाये गये मजदूरों में से एक महिला मजदूर मौका पाकर घर में रखे सोने के लाॅकेट, चांदी की अंगूठी, चांदी का चैन, मोबाईल एवं चार्जर कीमती 25,000/- रूपये को चोरी कर फरार हो गई थी।

उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाली अज्ञात आरोपिया की पतासाजी करते हुये प्रकरण में संलिप्त आरोपिया चित्ररेखा शर्मा पिता मणीकांत शर्मा उम्र 25 साल निवासी बगलेड़ी थाना साजा जिला बेमेतरा हाल पता- सुभाष चैक बीरगांव थाना उरला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सोने का लाॅकेट, चांदी की अंगूठी, चांदी का चैन, मोबाईल फोन एवं चार्जर कीमती 25,000/- रूपये जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में संलिप्त आरोपिया को गिरफ्तार करने के फलस्वरूप आज को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा थाना उरला के म.प्र.आर. प्रमिला कुंजाम एवं म.आर. शारदा धु्रव को ‘‘प्रशस्ति पत्र’’ देकर प्रोत्साहित किया गया।

Related Articles

Back to top button