Chhattisgarh

कमिश्नर धावड़े ने किया कोचवही मल्टी एक्टिविटी सेंटर और धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण

नारायणपुर, 3 नवंबर। कमिश्नर श्याम धावड़े ने नारायणपुर जिले कोचवाही के मल्टी एक्टिविटी सेंटर और बाकुलवाही धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने मल्टी एक्टिविटी सेंटर में महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी ली और उनके उत्पाद की सराहना की। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि लगभग 25 एकड़ में मल्टी एक्टिविटी सेंटर का संचालन जनवरी 2022 से प्रारंभ किया गया है, जिसमें वनोत्पाद का पैकिंग, प्लेवर ब्लॉक निर्माण, रेशम धागा, तार फेंसिंग निर्माण, अंडों का उत्पादन, सब्जी उत्पादन समूह की महिलाओं के माध्यम से किया जा रहा है। कमिश्नर ने समूह के द्वारा उत्पादित उत्पाद को जिला स्तरीय अधिकारियों को खरीदी करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।


इसके उपरांत कोचवाही गांव के समीप बाकुलवाही धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का निरीक्षण किया। उन्होंने कांटा बाट में धान को तौल करवाकर और नमी मापक मशीन में धान की नमी की जांच करवायी। कमिश्नर ने पंजीकृत किसानों, वन अधिकार मान्यता पत्र के पट्टा धारक किसानों और केसीसी के सम्बंध में जानकारी ली। समिति के सदस्यों ने बताया कि कोचवाही और कुड़काझोर के 262 एफआरए पट्टा धारक ने पंजीयन करवाया है। उन्होंने केंद्र में उपस्तिथ किसानों से चर्चा कर खरीदी केंद्र में ही धान बेचने की अपील की। साथ ही उन्होंने धौड़ाई स्थित धान उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थओं की जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button