Chhattisgarh

कोरबा के एक सुपर मार्केट में निकला सांप, रेस्क्यू ऑपरेशन के समय सांप ने लगाई छलांग…जितेन्द्र सारथी ने किया रेस्क्यू

कोरबा जिला दिन प्रति दिन नाग लोग बनता जा रहा हैं आए दिन जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सांपो से जुड़ी खबरें आते रहते हैं, साथ ही इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता की जिला नाग लोक बन चुका हैं, अब तक तो घर, गाड़ी, कारखाना और जिले के अलग अलग विभागों में साप निकले की जानकारी मिलते रहती थी पर इस बार कोरबा जिले के एक सुपर मार्केट में साप निकलें से खलबली मच गई हैं, लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया हैं की आखिरकार हम सुरक्षित हैं भी की नहीं, घरेलू उपयोग में आने वाले संसाधन अगर एक ही जगह मिल जाए तो लोग यहां वहा नहीं भटकना चाहते इसलिए एक ही जगह एक ही छत के निचे वो सामान मिल जाए तो लोगो ज्यादा भाग दौड़ नहीं करना पड़ता पर वहीं इसके विपरित हो गया जब कोरबा जिले के रवि शंकर नगर के समीप ही सुपर मार्केट में उस समय खलबली मच गई जब ग्राहकों ने देखा की सामान के बीच में एक साप छुप कर बैठा हैं.

फिर क्या लोग डरे सहमे वहा से भाग खड़े हुए और सुपर मार्केट के संचालक को बताया जिसके बाद सुपर मार्केट के संचालक सुभम पांडे ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके फौरन बाद पहोंच कर रेस्क्यू चालू किया और सामान के बीच बैठे साप को बाहर निकालने के लिए सामान को हटाया जा रहा था तभी साप ने छलांग लगा दी और भागने का प्रयाश किया पर जितेन्द्र सारथी के चूसती फुर्ती के सामने भागने में असफल हुआ और साप पकड़ा गया तब जितेन्द्र सारथी ने बताया यह 5 फीट का धमना साप है जो की जहरीला नहीं होता पार इसकी लम्बाई के कारण अकसर लोग इसको देख कर डर जाते हैं फिर साप को बोरी में सुरक्षित रखा गया तब जाकार सभी ने राहत महसूस किया और रेस्क्यू टीम धन्यवाद ज्ञापित किया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया धमना साप बहुत ही फुर्तीला और तेज़ भागने वाला साप हैं, इसी को घोड़ा पछाड़ भी कहा जाता हैं जो की इसकी तेज भागने को गति से यह नाम मिला हैं साथ ही लोगों को हर जगह सतर्क रहने को कहा गया हैं।

Related Articles

Back to top button