Sports

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: भारत ने जीता रोमांचक मुकाबला, बांग्लादेश को हराया

नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए इस जीत के स्टार अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बनाने दिए. अर्शदीप सिंह की दमदार बॉलिंग की वजह से भारत ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया है. भारत अब सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर चुका है. 19.1 ओवर- 1 रन 19.2 ओवर- 6 रन 19.3 ओवर- 0 रन 19.4 ओवर- 2 रन 19.5 ओवर- 4 रन 19.6 ओवर- 1 रन भारत ने बांग्लादेश को 185 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश आने की वजह से डकवर्थ लुईस लागू हुआ. ऐसे में बांग्लादेश के लिए टारगेट 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया था. बारिश आने तक भारत बैकफुट पर था, लेकिन ब्रेक से लौटते ही टीम इंडिया के बॉलर्स ने ऐसा कहर बरपाया कि बांग्लादेश वापसी नहीं कर पाया.

Related Articles

Back to top button