Chhattisgarh
कलेक्टर ने गिटार के साथ गाया ‘छत्तीसगढ़ मैया’ गाना
बलौदा-बाजार। 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस यानी की राज्योत्सव मनाया गया। इस दौरान कलेक्टर रजत बंसल (Collector Rajat Bansal) ने छत्तीसगढ़ मैया को लेकर एक बहुत ही अच्छा गाना गाया। गिटार के साथ जय छत्तीसगढ़ मैया (Jai Chhattisgarh Maiya) गाकर कलेक्टर समां बांध दिया।
Follow Us