Chhattisgarh

KORBA : राज्योत्सव में निगम के डब्ल्यू.टी. प्लांट का जीवंत माडल बना रहा लोगों के आकर्षण का केन्द्र

0 निगम के स्टाल में रही भारी भीड़, सेल्फी व फोटो लेते रहे लोग

कोरबा 02 नवम्बर । राज्योत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अपने स्टाल में लगाया गया जलउपचार संयंत्र का जीवंत माडल आमजन के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। निगम के स्टाल में पूरे समय तक लोगों की भीड़ देखी गई, जलउपचार संयंत्र के माडल के साथ लोग लगातार सेल्फी लेते व फोटो खींचते देखे गए। वहीं राज्योत्सव के मुख्य अतिथि छ.ग. शासन के ससदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने माडल का अवलोकन किया तथा उसकी सराहना की। इस मौके पर कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, महापौर राजकिशोर प्रसाद तथा अन्य अतिथिगण मौजूद थे।


आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम केारबा द्वारा राज्योत्सव के दौरान अपने स्टाल में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रदर्शन के साथ-साथ कोहड़िया स्थित जलउपचार संयंत्र का जीवंत माडल स्थापित किया गया था, जिसके माध्यम से जलशोधन की प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी प्रदर्शित की गई थी। डब्ल्यू.टी.प्लांट का यह जीवंत माडल आयोजन के पूरे समय तक लोगों के विशेष आकर्षण का केन्द्र बना रहा, स्टाल पर पूरे समय तक भीड़ जुटी रही तथा माडल के साथ सेल्फी लेते एवं फोटो खींचकर उसे सहेजते हुए लोग देखे गए। स्टाल में मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर भी खोला गया था, जहॉं पर जेनेरिक दवाएं रखी गई थी, इसी प्रकार मुख्यमंत्री मितान योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, गोधन न्याय योजना सहित शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते फ्लैक्स बैनर सजाए गए थे, जिनके माध्यम से स्टाल में पहुंचने वाले नागरिकों को योजनाओं की समग्र जानकारी प्राप्त हो रही थी, वहीं राज्योत्सव स्टाल स्थल पर मोबाईल मेडिकल यूनिट की तैनाती निगम द्वारा की गई थी, इस यूनिट में लोगों की निःशुल्क जांच, बीमारियों का इलाज तथा निःशुल्क दवाएं दीं जा रही थी, काफी संख्या में लोंगो ने निगम के मोबाईल मेडिकल यूनिट में पहुंचकर अपनी जांच कराई, यूनिट में पदस्थ डॉक्टर व अन्य स्टाफ ने लोगों की जांच की, बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया तथा बिना शुल्क के उन्हें आवश्यक दवाएं भी दी।

Related Articles

Back to top button