Chhattisgarh

CRPF का फर्जी जवान गिरफ्तार, कई लोगों से कर चुका है ठगी

महासमुंद। खुद को कभी पुलिस, कभी सेना तो कभी सीआरपीएफ का जवान बता कर कई लोगों से ठगी करने के आरोप में नुआपाड़ा पुलिस ने सौम्यरंजन साहू (24) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी नयागढ़ जिले के कंधपाडा थानांतर्गत रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी सौम्यरंजन ने फेसबुक के जरिए कुछ युवकों से दोस्ती की। वो खुद को सेना का जवान बता कर युवकों को झांसा देता रहा।

यह भी पढ़े :-22 साल पूरे होने पर सियासी बवाल, रमन बोले – कांग्रेस की वजह से बदनाम हुआ प्रदेश, कांग्रेस बोली- वो तो BJP सत्ता में थी वरना होता और विकास

आरोपी नुआपाड़ा की एक होटल में ठहरा था, जहां से उसने जालसाजी को अंजाम दिया और कुछ युवकों से करीब 70 हजार रुपए ठग कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी फोन लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर नुआपाड़ा कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नुआपाड़ा थाना प्रभारी निर्मल कुमार पाणीग्राही के अनुसार आरोपी विभिन्न स्थानों में कभी पुलिस, कभी सेना का जवान होने का परिचय दे कर ठगी करता रहा है। उसके अन्य कारनामों की भी जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button