Chhattisgarh
धमतरी : गट्टासिल्ली धान उपार्जन केंद्र का हुआ शुभारंभ
धमतरी, 1 नवंबर । नगरी विकासखंड के धान उपार्जन केंद्र गट्टासिल्ली में एक नवंबर राज्योत्सव के दिन शिव कुमार परिहार के मुख्य आतिथ्य एवं कमलेश मिश्रा की अध्यक्षता में धान खरीद की शुरूआत हुई। इस दौरान सहकारिता संस्था से पंजीकृत किसानों ने शुभारंभ के दौरान धान बेचा। शुभारंभ के दौरान विधि विधान से तौल सामग्री के साथ प्रथम आवक धान की पूजा कर किसानों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम दौरान जावेद मेमन,कमल साहू,जनपद सदस्य किर्ती मरकाम,रामप्रसाद मरकाम, सोसाइटी अध्यक्ष प्रेमलाल,समिति प्रबंधन जुम्मन मंडावी,मारुत गंजीर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
Follow Us