विधायक ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा: कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश; भगुईयन खेरा पहुंचे बड़ामलहरा एसडीएम, तहसीलदार

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के घुवारा के भगईयन खेरा में युवक के आत्महत्या मामले में कलेक्टर ने देर रात मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जिसके बाद एसडीएम विकास आनंद और तहसीलदार कमलेश कुशवाह रविवार को मृतक धर्म लोधी के घर पहुंचे हैं। दरअसल युवक के सुसाइड मामले में परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए थे। और उन्होंने युवक का अंतिम संस्कार भी नहीं किया था। जिसके चलते पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

ये है मामला

भगुईयन खेरा निवासी 36 साल के धर्म लोधी ने शनिवार को खेत पर पेड़ से लटक कर सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद उसके परिजनों ने घुवारा चोकी पुलिस पर युवक से मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि घुवारा चौकी पुलिस ने धर्म को चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए रखा था। जहां पुलिस ने थाने में मारपीट की थी। जिससे प्रताड़ित होकर उसने जान दे दी थी। उसका शव दिनभर लटकता रहा और लोग राजनीति करते रहे।

कांग्रेस की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामसिया भारती और उनके परिजन भाषण देते रहे जिसपर तालियां बजती रहीं और शव पीछे टंगा रहा। देर शाम को बड़ामलहरा विधायक प्रदुमन सिंह लोधी पहुंचे परिजनों से मिले कार्यवाही का भरोसा दिलाया। कलेक्टर से बात कर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश करवाए थे। जिसकी जांच हेतु कार्रवाई अब जारी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button