प्रशासन ने पत्रकारों को हराकर जीता मैच!: प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने किया टॉस, कलेक्टर एसपी की टीम ने मारी बाजी, पत्रकार एकादश को हराया

[ad_1]

छिंदवाड़ा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत पत्रकार और प्रशासन के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने टॉस कर किया, टॉस पत्रकार एकादश ने जीता जिसके बाद 18 ओवर में पत्रकारों की टीम ने सिर्फ 109 रन ही बनाए जबकि जवाबी पारी खेलने उतरी प्रशासन एकादश ने कुल 14 ओवर में ही 110 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया।

प्रशासन की तरफ से कलेक्टर सौरभ सुमन पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण, एडीएम ओ.पी. सनोडिया, एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। तो प्रशासन एकादश में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ ही युवा पत्रकार भी शामिल थे।

ये रहे मौजूद

यह मैच श्रीमती अनुश्रुति जयपुरिया सुमन के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जिन्होंने दोनों विजेता, उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदाय कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जे.पी.सिंह, वरिष्ठ पत्रकार साथी और छाया सनोडिया, माधवी सिंह व प्रीति सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं।

इस मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकार साथी, आमजन और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजन भी उपस्थित थे ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button