जन्मोत्सव के पहले निकला चल समारोह: पंजाब से आए कलाकारों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, 8 नवंबर को गुरुनानक देव का 553वां प्रकाश पर्व

[ad_1]

मंदसौर42 मिनट पहले

मंदसौर में सिख समाज द्वारा 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरुनानक देव का 553 वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियों का दौर चल रहा है। नई आबादी सहित शहर में स्थित गुरुद्वारा सहित क्षेत्र में आकर्षक विद्युत सजावट के साथ सजावट की जा रही है।

इसी लेकर शनिवार को सिख समाज द्वारा नई आबादी गुरुद्वारा से दोपहर में जुलूस निकाला गया। इस चल समारोह में बरसते फूलों के बीच समाजजनों द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए समाज की महिलाओं व युवतियों द्वारा सफाई भी की जा रही थी तो रथ से जिन मार्ग से होकर वह निकले, उन सड़कों को भी साफ किया गया। इसके अलावा समाज के युवाओं व अन्य लोगों ने पंच प्यारें के रुप में परंपरागत वस्त्रों के साथ इसमें भाग लिया।

वहीं भंटिडा का बैंड और पटियाला व लुधियाना के कलाकारों ने आकर्षक ढंग से हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिन्हें शहरवासी देखते रह गए। सीने पर रखी ईटों को हथोड़ों से फोड़ने से लेकर तलवारबाजी से लेकर अन्य करतब दिखाए। गुरुद्वारा से शुरु हुआ यह चल समारोह के शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ गुजरा। इस दौश्रान समाज अध्यक्ष गुरचरणसिंह बग्घा, पूर्व अध्यक्ष बलजीतसिंह नारंग के साथ ही मनजीतसिंह टुटेजा, निरांत बग्घा सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने इसमें भाग लिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button