आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी देख भड़के कमीश्नर: 15 दिनों के अंदर कार्रवाई के दिए निर्देश, बोले- पोषण आहार सुनिश्चित करें

[ad_1]

अनूपपुर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने आज नर्मदा नदी के किनारे बसे ग्राम फर्री सेमर में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान केंद्र में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने कहा की पुष्पराजगढ़ परियोजना के संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई एवं पुताई आगामी 15 दिनों में नही होगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग अनूपपुर परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग पुष्पराजगढ़ एवं कार्यक्रम अधिकारी पुष्पराजगढ़ को भी आंगनबाड़ी केंद्रों की खराब स्थिति के कारण कड़ी फटकार लगाई तथा आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति में सुधार नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।

कमिश्नर ने आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों की तौल कराई तथा कम वजन के बच्चों को एनआरसी केंद्र में भेजने के निर्देश आंगनवाड़ी केंद्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कार्यकर्ता को देते हुए कहा कि बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। कमिश्नर ने आंगनवाड़ी केंद्र फर्री सेमर मे तौल मशीन एवं ऊंचाई नापने की मशीन में जंग लगने पर नाराजगी व्यक्त की तथा आंगनवाड़ी केंद्र पर उपलब्ध उपकरणों का बेहतर तरीके से रखरखाव करने को कहा। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button