शहडोल में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग: स्कूल के विद्यार्थियों ने बॉक्सिंग, मिक्स बॉक्सिंग, वूशु, ताइक्वांडो की ट्रिक सीखी

[ad_1]

शहडोल40 मिनट पहले

जिला बॉक्सिंग वूशु ताइक्वांडो संघ ने स्कूल में विद्यार्थियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी। शासकीय कप्तान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ार में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बॉक्सिंग, मिक्स बॉक्सिंग, वूशु, ताइक्वांडो जैसे खेल सहित सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लिया।

तीन दिन की ट्रेनिंग गुरुवार से चल रही थी, शनिवार को इसका समापन किया गया। इसमें करीब 70 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने अपने बचाव को लेकर कई तरीकों को जाना। छात्रों ने ट्रेनिंग में हैमर किक्क, टर्निंग किक्क, फ्रंट किक्क, जैब, क्रास, हुक और वामअप सीखा। कोच अंशुमान सिंह ने छात्रों को प्रशिक्षण दिया। इसमें बुढ़ार ब्रांच से शिवांगी विश्वकर्मा, सागर विश्वकर्मा, आदिती द्विवेदी सहित स्कूल के शिक्षक, साक्षी सिंह राजपूत का सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button