पूर्व बिशप पीसी सिंह का एक और कारनामा: भोपाल डायोसिस की जमीन भी हड़पी थी, EOW ने मांगे दस्तावेज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Land Of Bhopal Diocese Was Also Grabbed By PC Singh, Bishop Manoj Charan Disclosed, Eow Asked For Documents

जबलपुरएक घंटा पहले

चर्च लैंडस्कैम के आरोपी पूर्व बिशप पीसी सिंह के घोटाले लगातार उजागर हो रहे हैं। पीसी सिंह के द्वारा मिशनरी चर्च की जमीन का किया गया फर्जीवाड़ा नीमच तक पहुंच गया है। हाल ही में जबलपुर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने खुलासा किया है कि पीसी सिंह ने नीमच में भी जमीन हड़प कर उस पर स्कूल तान दिया था और वहां पर टीचर की नियुक्ति तक कर डाली थी। शुक्रवार को भोपाल डायोसिस के बिशप मनोज चरण ने ईओडब्लू को पूछताछ में अहम जानकारियां दी है।

ईओडब्लू इंस्पेक्टर स्वर्णजीत सिंह धामी ने बताया कि भोपाल डायोसिस के बिशप मनोज चरण ने पूछताछ के दौरान जानकारी दी है कि पूर्व बिशप पी.सी सिंह ने नीमच में जमीन हड़प कर उसे प्राइवेट ट्रस्ट जरोहा के नाम करा ली थी। इसके लिए उन्होंने मॉडरेटर रहते हुए भोपाल डायोसिस के पदाधिकारियों और सदस्यों पर दबाव भी बनाया था। ई.ओ.डब्लू इंस्पेक्टर के मुताबिक भोपाल डायोसिस की नीमच में एक जमीन है और इस पर स्कूल समेत चर्च और हॉस्टल का संचालन पूर्व बिशप पी.सी सिंह के द्वारा किया जाता था।

नियम कहता है कि एक डायोसिस से दूसरे डायोसिस को जमीन ट्रांसफर नहीं की जा सकती है लेकिन पूर्व बिशप पी.सी सिंह ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए भोपाल डायोसिस की जमीन को जबलपुर डायोसिस में ट्रांसफर करवाना चाहा पर जब ऐसा नहीं हुआ तो उसने अपने प्राइवेट ट्रस्ट जरोहा के नाम पर उस जमीन को करवा दिया। इतना ही नहीं वहां पर अपना बोर्ड लगाकर एक स्कूल भी संचालित करने लगा और जिस पर महिला टीचर की नियुक्ति तक कर डाली।

भोपाल डायोसिस के नीमच की जमीन के दस्तावेज के लिए ई.ओ.डब्लू ने भोपाल डायोसिस के प्रॉपर्टी मैनेजर को दस्तावेजों के साथ बुलाया है। प्रॉपर्टी मैनेजर को ई.ओ.डब्ल्यू ने नोटिस जारी किया है और उसे 2 से 3 दिन के भीतर संपत्ति से संबंधित सभी दस्तावेजों के साथ पेश होने के निर्देश दिए हैं। भोपाल डायोसिस के बिशप मनोज चरण ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने क्राइस्टचर्च आई.सी.एस.ई कोएड स्कूल के खाते में कुछ राशि ट्रांसफर की थी जिसके बाद उसने कार खरीदी थी। उस कार को भी ई.ओ.डब्लू ने जप्त कर लिया है। ।

बता दें कि पूर्व बिशप पी.सी सिंह इन दिनों केंद्रीय जेल जबलपुर में बंद है, उसके साथ उसका बेटा पीयूष पाल और खासमखास सुरेश जैकब भी जेल में है। जबकि पूर्व बिशप पी.सी सिंह की पत्नी नूरा सिंह अभी जेल से बाहर है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button