दतिया में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी: कलेक्टर ने रिविन काट कर किया शुभारंभ ,11 नवम्बर तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी

[ad_1]
दतिया8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्थानीय सीतासागर तलाब के पास खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम ग्वालियर के ने स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार शाम जिला कलेक्टर संजय कुमार ने रिविन काटकर किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री संजीव नरबरिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव सहित खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंधक एचएल तिवारी एवं प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम ग्वालियर दिलीप शाक्य सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी के शुभारंभ उपरांत म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निर्मित सामग्री का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने सामग्री भी क्रय की। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रदर्शनी का अधिक से अधिक लोग लाभ लें। इसके लिए इसका विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाए।
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि यह प्रदर्शनी 4 से 11 नवम्बर तक सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि खादी वस्त्रों के साथ विंध्या वैली निर्मित मसाले, अचार, पापड़, शैंपू, जैम, कच्ची घनी सरसों तेल, साबुन आदि पर विशेष छूट दी गई है। इसके लिए अलावा एक जिला एक उत्पाद के तहत् दतिया जिले के प्रसिद्ध गुड़ का भी स्टॉल लगवाया गया। सभी खादी वस्त्रों पर 40 प्रतिशत तक की छूट तथा विंध्या वेली उत्पादों पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। प्रदर्शनी शुभारंभ के बाद पहले दिन ही लगभग 15 हजार 700 से अधिक की बिक्री हुई।
Source link