दोने पत्तल फैक्ट्री में भीषण आग-VIDEO: आग से नुकसान और किस कारण आग लगी ये पता नहीं चल सका है

[ad_1]

10 मिनट पहले

उज्जैन की छोटी मायापुरी में दारु गोदाम के पास संचालित होने वाली दोने पत्तल की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी की करीब एक घंटे बीत जाने के बाद भी उस पर काबू नहीं पाया जा सका था।

शहर के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के छोटी मायापुरी मे दिव्यांश ट्रेडर्स नामक दोना पत्तल कारखाने को सतीश प्रजापत नामक युवक संचालित करता है। शुक्रवार शाम रात करीब 9:30 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया , बताया गया की जिस जगह आग लगी है वंहा दोने पत्तल के कागज का कारखाना है। जिससे आग जल्दी फेल गई और दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी। हालांकि से कितना नुकसान हुआ है ये अब तक पता नहीं चल पाया है। कारखाने में लगी भीषण को बुझाने में दमकल की 12 गाड़िया लग गयी इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

फैक्ट्री के पीछे टाट (बारदान) सिलने का कारखाना है आग वहां तक पहुँच चुकी है, फैक्ट्री के पास ही कूलर और वाशिंग मशीन का भी एक गौडाउन है गनीमत यह रही कि आस पास का क्षेत्र रहसवासी होने के बावजूद अब तक किसी के इस बड़ी घटना में झुलसने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button