शिवपुरी में डॉक्टरों की हड़ताल का दूसरा दिन: विधायक पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़े, हड़ताल जारी तंबू गाड़कर बैठे

[ad_1]

शिवपुरी19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भाजपा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी और डॉ. हरिओम धाकड़ के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया है। विधायक और उनके समर्थकों पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत एफआईआर की मांग करते हुए जूनियर डॉक्टर विते रोज से हड़ताल पर चले गए थे, जो 24 घंटे बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटे हैं।

हालांकि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे जहां उन्होंने स्वीकार किया था कि उनके ड्राइवर ने डॉक्टर को चांटा मारा था जिसके लिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी, लेकिन उनकी माफी का असर डॉक्टरों पर नहीं पड़ा और वह बिना एफआईआर के वहां से हटने को राजी नहीं हो रहे हैं जिससे मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये था पूरा मामला

कोलारस के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी मंगलवार रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपनी भांजी को देखने पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने वहां स्टाफ से बदसलूकी की। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने उनसे ठीक से बात करने को कहा तो विधायक ने डॉक्टर की कालर पकड़ ली और विधायक के ड्राइवर, पीए तथा अन्य लोगों ने डॉक्टर को पीटा। इस मामले को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। डॉक्टर गुरूवार सुबह से प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी मांग है कि विधायक रघुवंशी माफी मांगे तथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

हड़ताल खत्म की फैली थी अफवाह

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. केवी वर्मा ने दावा किया कि हड़ताल में मौजूद अधिकांश डॉक्टर काम पर लौट आए हैं और शाम को शेष डॉक्टरों को भी काम पर बुला लिया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि विधायक पर एफआईआर होगी या नहीं। इस उनका कहना है कि यह पुलिस का विषय है। इसके बारे में पुलिस ही जानकारी दे सकेगी। जबकि पीड़ित डॉ. हरिओम धाकड़ मेडिकल कॉलेज के डीन के इस दावे को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि कोई भी डॉक्टर काम पर नहीं लौटा है। सिर्फ इमरजेंसी में ही डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं जिसका निर्णय बैठक में हुआ था। हड़ताल खत्म होने का सवाल ही नहीं है, क्योंकि जब तक विधायक और उनके समर्थकों पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी और सीसीटीवी कैमरे की जांच नहीं होगी तब तक वह हटेंगे नहीं उनके साथ प्रदेश के डॉक्टर भी हैं जो उनका समर्थन भी कर रहे हैं।

समर्थन में आए डॉक्टर्स संगठन

डॉक्टर हरिओम धाकड़ के साथ विधायक और उनके समर्थकों द्वारा मारपीट करने के मामले में प्रदेश भर के डॉक्टर समर्थन में आ गए हैं और उन्होंने प्रदेशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं उनके साथ आईएमए, जेडीए, एमटीए भी हैं।

ओबीसी महासभा ने भी सौंपा ज्ञापन

मेडीकल कालेज में डॉक्टर और विधायक के बीच का विवाद अब राजनैतिक रंग में भी ढलता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को ओबीसी महासभा ने भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए विधायक रघुवंशी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की। ओबीसी महासभा ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि विधायक रघुवंशी व उनके साथियों ने डॉ. हरिओम धाकड़ के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया और उनके साथ मारपीट की। इस घटना से धाकड़ समाज और ओबीसी वर्ग में काफी रोष व्याप्त है, इसलिए मामले में प्रकरण कायम किया जाए। अगर 24 घंटे में एफआईआर नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में ओबीसी महासभा के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस व राज्य शसन की होगी।

एफआईआर को लेकर ये बोले थाना प्रभारी

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि अभी मामले में जांच चल रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।ृ

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button