टाइल्स चोरी के 4 आरोपी पकड़ाए: रामनगर पुलिस ने 1 लाख 12 हजार की 140 पेटी टाइल्स की बरामद

[ad_1]

अनूपपुरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रामनगर थाना अंतर्गत चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने टाइल्स चोरी कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए 140 पेटी टाइल्स बरामद किया है। टाइल्स की कीमत 1 लाख 12 हजार रुपए है।

पुलिस ने बताया कि 2 नवंबर को फरियादी पुष्पराज सेन पुत्र राजमन सेन (34 वर्ष) निवासी आमाडाडं थाना रामनगर ने रिपोर्ट किया कि वह राजू ठेकेदार के यहा सुपरवाईजरी में काम करता है। जिनका बरतराई काॅलोनी एवं जमुना कोतमा क्षेत्र में कालरी के कमरों में मरम्मत का काम चल रहा है। जिसके लिए कैरोबीट कंपनी की टाइल्स 554 पेटी बरतराई काॅलोनी में बने ट्रांजिट हाउस के बगल में रखी थी।

29-30 अक्टूबर की दरमियानी रात कोई अज्ञात चोर ट्रांजिस्ट हाउस में घुसकर रखे टाइल्स की 140 पेटी कीमती चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। 3 नवंबर को पुलिस ने प्रदीप केवट पुत्र कमलेश केवट (22 वर्ष), उपेंद्र केवट पुत्र काशी केवट (25 वर्ष), मनोज कुमार केवट पुत्र श्यामलाल केवट (22 वर्ष), नरेंद्र केवट पुत्र रोहित कुमार केवट (20 वर्ष), राजेश कुमार केवट पुत्र नेमसाय केवट उम्र 29 वर्ष सभी निवासी बरतराई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंने चोरी की घटना को करना स्वीकार किया तथा चारों आरोपियाें ने चोरी गई 140 पेटी टाइल्स को आरोपी राजेश कुमार निवासी लोहारी थाना मरवाही जिला जीपीएम हाल बरतराई के घर लोहारी में छिपा रखा था। चोरी की घटना में टाइल्स को ले जाने में प्रयोग में लाई गई सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 65 बीबी 0499 को बरामद किया और आरोपियों को जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button