देर रात कार चालक से लूट: इंदौर से लौट रहे युवक से चाकू की नोक पर छीने 25 हजार और मोबाइल, चारों आरोपी पकड़ाए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dewas
  • Late Night, The Car Driver Returning From Indore Took Away 25 Thousand More Mobiles At Knife Point By Driving The Car, The Car Went Uncontrolled And Entered The Bridge.

देवास25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कार ब्रिज से टकराने पर हुई क्षतिग्रस्त - Dainik Bhaskar

कार ब्रिज से टकराने पर हुई क्षतिग्रस्त

देवास में देर रात करीब 2 बजे मधुमिलन चौराहे पर इंदौर से लौट रहे एक कार चालक व उसके साथी के साथ एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने रोककर चाकू की नोक पर 25 हजार रुपए और मोबाइल के साथ स्मार्ट वाच ले ली और तो और बदमाशों ने कार चालक को नीचे उतारा और उसकी कार में पीछे बैठाकर ले जाने लगे।

इस दौरान कार कोर्ट के सामने नवनिर्मित ब्रिज से जा टकराई। जिससे कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। फरियादी अंकुर कानूनगो ने बताया कि जब वे देर रात को इंदौर से लौट रहे थे तो बाइक पर सवार चार युवकों ने उनकी कार को रोका और चाकू की नोक पर उनके पर्स में रखे 25 हजार और मोबाइल व स्मार्ट वाच लूट लिए।

बदमाशों ने अंकुर के दोस्त के हाथ का अंगूठा भी काट दिया। इसके बाद दो आरोपी युवक अंकुर की गर्दन पर चाकू रख कार को चला कर देवास की तरफ जाने जाने लगे। इस दौरान कार कोर्ट के सामने नव निर्मित ब्रिज में जा घुसी।

आरोपी मधुमिलन चौराहे से उसकी कार का पीछा कर रहे थे। उसी दौरान वहां से गुजर रहे दो पुलिसकर्मियों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और बाद में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को घर से हिरासत में लिया।

फिलहाल पूरे मामले में औद्योगिक पुलिस कुछ भी जानकारी देने से बच रही है। इधर सूत्र बता रहे है कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पुलिस ने फरियादी के रुपए व मोबाइल बरामद कर लिए है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button