डिवाइडर से टकराई बुलेट, दो की मौत: 15वीं बटालियन के कंपनी कंमाडर और एएसआई के बेटे की मौत, कुछ देर पहले किया था आखिरी कॉल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Death Of The 15th Battalion’s Company Commander And ASI’s Son, The Last Call Was Made Some Time Ago
इंदौरएक घंटा पहले
इंदौर में गुरुवार देर रात हुए एक हादसे में दो पुलिसकर्मियों के दो बेटों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, परिवार को सूचना मिली तो वे भी रात में ही अस्पताल पहुंचे।
परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक हादसा एमआर-4 के पास भागीरथपुरा से राजकुमार ब्रिज को जोड़ने वाले रास्ते पर हुआ। रात में बुलेट से मंयक पुत्र बावलिया अजनारे ओर उसका दोस्त मंयक पुत्र रेवसिंह तोमर निवासी महेश गार्ड लाइन घर की ओर जा रहे थे। तभी वह हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान दोनों को घायल अवस्था में एमवाय पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक दोनों की बुलेट सड़क पर डिवाइडर से टकराई थी। फिलहाल पूरा मामला जांच में लिया गया है।
कुछ देर पहले हुई थी बात
मंयक तोमर के पिता रेवसिंह ने बताया कि रात में उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर मंयक के एक्सीडेंट की सूचना दी थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे थे। मंयक से कुछ देर पहले ही उनकी मोबाइल पर बात हुई थी। तब उसने जल्द ही घर आने का कहा था। रेवसिंह 15वी बटालियन में कंपनी कंमाडर हैं। जबकि बावलिया यहां एएसआई के पद पर हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों के मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।
Source link