ओंकारेश्वर में हादसा, नाव में सवार मां-बेटे की मौत: टरबाइन का पानी छूटने से नाव क्षतिग्रस्त, सूरत से आया 15 लोगों का परिवार कर रहा था परिक्रमा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Boat Damaged Due To Release Of Turbine Water, Family Of 15 People Who Came From Surat Was Doing Circumambulation
खंडवा7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो।
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नाव पलटने से 6 साल के मासूम व उसकी मां की मौत हो गई। हादसा ओंकारेश्वर डैम के विद्युत गृह से अचानक टरबाइन का पानी छोड़ने से हुआ। 13 लोगों से सवाल नाव नर्मदा परिक्रमा करके ज्योतिर्लिंग मंदिर की तरफ आ रही थी। पानी की थपेड़ों के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। 15 लोगों का परिवार गुजरात के सूरत से आया था।
थाना मांधाता पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार देर शाम सवा 5 बजे के करीब की है। सूरत निवासी दर्शना (45) व उनके 6 साल के बेटे लक्ष्य की पानी में डूबने व पत्थरों की चोंट लगने से मौत हो गई। बाकी यात्री सकुशल है, कुछ एक लोगों को हल्की घोंटे आई है। उन्हें ओंकारेश्वर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया है। मृतक मां और बेटे का शव मर्च्युरी में रखा गया है। कल सुबह पोस्टमार्टम होगा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us