कर्मचारी नेता का विदाई समारोह: वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद

[ad_1]

मुरैना8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुरुषोत्तमलाल दीक्षित माला पहने हुए - Dainik Bhaskar

पुरुषोत्तमलाल दीक्षित माला पहने हुए

मुरैना के वन विभाग के कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम लाल दीक्षित का रिटायरमेंट हो गया। इस मौके पर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना की। बता दें, कि वन विभाग के कर्मचारी पुरुषोत्तम लाल दीक्षित ने विभाग में चालीस साल नौकरी करने के बाद बुधवार को सेवानिवृत्त प्राप्त की। इस मौके पर विभाग के डीएफओ स्वरुप दीक्षित ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे सेवा काल को धर्म निभाते हुए पूरा किया। इस बात की विभाग में मिसाल दी जाती है। उन्होंने उनके कर्तव्यपरायणता व ईमानदारी की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। विभाग के एसडीओ प्रतीक दुबे ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा कार्यकाल बहुत ही ईमानदारी व मेहनत व लगन से पूरा किया। उनके अच्छे प्रयासों की पूरे विभाग में प्रशंसा की जाती है। डिप्टी रेंजर श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने विभाग की गाड़ियों के संचालन से लेकर विभाग की बीटों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। इस मौके पर डिप्टी रेंजर श्वेता त्रिपाठी ने उन्हें अपने वाहन से उनको उनके वनखंडी रोड स्थित आवास तक पहुंचाया।

मौजूद अधिकारी-कर्मचारी

मौजूद अधिकारी-कर्मचारी

यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा लाखन शर्मा, शिव सागर गौतम, सीताराम तोमर, दीपक शर्मा, भूपेन्द्र सिकरवार, धर्मेन्द्र सिकरवार, गोपेन्द्र पाल, राघवेन्द्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button