कुख्यात गांजा तस्कर के भाई ने फैलाई दहशत: पोड़ी शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ की मारपीट, चलाई गोलियां

[ad_1]
सतनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के पोड़ी में दहशत फैलाते हुए कुख्यात गांजा तस्कर जस्सा के भाई ने शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर फायरिंग की। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार नागौद थाना क्षेत्र की पोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत पोड़ी स्थित कंपोजिट शराब दुकान में बुधवार की रात कुख्यात गांजा तस्कर जस्सा के भाई पिंटू जायसवाल और उसके साथियों ने जमकर उपद्रव किया। पिंटू की पत्नी माधुरी पिथौराबाद की सरपंच है, जबकि छोटा भाई प्रदीप जायसवाल उर्फ कल्लू पूर्व में सरपंच रह चुका है।
बताया जाता है कि पिंटू बुधवार की रात पप्पू जायसवाल और पिंटू कुशवाहा के साथ शराब दुकान में पहुंचा और विवाद करने लगा। उसने शराब दुकान के मैनेजर शक्ति सिंह और अन्य कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ करने लगा। लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो पिंटू के जमीन और हवा में गोलियां दागना शुरू कर दिया।
हमले में दुकान के कर्मचारी बाल-बाल बचे, जबकि उसकी गोली दुकान की दीवार पर भी धंसी। देर रात हुई घटना की सूचना पोड़ी पुलिस चौकी और नागौद थाना पुलिस को दी गई। गुरुवार को पुलिस ने मौका मुआयना कर वहां साक्ष्य तलाशे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 458,327,294,323,427,506,336,34,25 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दुकान मैनेजर शक्ति सिंह ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात शराब दुकान बंद होने के बाद पिंटू जायसवाल, पिंटू कुशवाहा और पप्पू जायसवाल स्विफ्ट कार (MP 20 OF 8481) से दुकान पहुंचे। उस वक्त वहां बिक्री का हिसाब किताब बन रहा था। उन्होंने दुकान बंद होने के बावजूद शराब देने का दबाव बनाने लगे। जब कर्मचारियों में इनकार किया तो वे मारपीट-तोड़फोड़ करने लगे और गोलियां चलाने लगे।
बताया जाता है कि शराब दुकान पिंटू जायसवाल के ही घर में है। इस वक्त उसके छोटे भाई कल्लू की पत्नी पिथौराबाद की सरपंच है जबकि एक अन्य आरोपी पिंटू कुशवाहा भाजयुमो अटरा मंडल का पूर्व अध्यक्ष है।



Source link