भिंड में लाखों की चोरी: 2 घरों को बनाया निशाना, 6 तोला सोना समेत 90 हजार की नकदी पार

[ad_1]

भिंड13 मिनट पहले

उमरी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात।

भिंड जिले के उमरी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग गांव में चोरी की दो वारदात हुई हैं। यहां चोरों ने पुलिस की गश्त को चुनौती देते हुए वारदात करने में सफल रहे हैं। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक कोक सिंह का पुरा में रहने वाले फरियादी रामलाल सिंह परमार पुत्र तेज सिंह परमार के घर से चोर लाखों का सामान समेट ले गए। इसी तरह से अमर सिंह का पुरा में चोर वारदात की नीयत से घुसे। चोरों ने रामबिहारी राजावत के घर में उस कमरे में बीमार महिला व उसका लड़का सो रहा था। चोरों ने कमरे की अलमारी से पुराने गहने चुरा ले गए। दोनों चोरी की वारदातों में पुलिस ने सोने के गहने समेत 90 हजार की रिपोर्ट दर्ज की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button