पारदी परिवार ने की जिला बदर की मांग: SP को ज्ञापन सौंपकर बोले- अगर हमारे मुखिया पर कार्रवाई हुई तो हम पर भी करें

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Submitting A Memorandum To The SP And Said If Action Is Taken Against Our Chief, Then Do It On Us Too
बैतूलएक घंटा पहले
बैतूल के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड में रह रहे पारदी परिवारों ने आज अपने मुखिया के समर्थन में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सारे पारदी परिवारों को जिला बदर करने की मांग करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पारदियों ने एसपी को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा है।
झूठे आरोपों में फंसाकर जिला बदर कार्रवाई का आरोप
पारदियों ने कहा की पिछले 11 सितंबर 2007 को नेताओं के भड़काने पर भीड़ ने मुलताई के चौथिया में हमारी पूरी बस्ती जला दी थी। सामान लूट लिया था। पारदी समाज के 2 व्यक्तियों की हत्या कर दी थी। मामले में हमारे नेता अलस्या पारधी की लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद म.प्र. हाईकोर्ट के आदेश पर वर्ष 2009 में सीबीआई जांच हुई और उसके बाद अलस्या की याचिका पर भी 2018 में कुछ नेताओं को हत्या का आरोपी बनाया गया। इसके बाद से अल्स्य पारदी को लगातार धमकी मिल रही है और पुलिस भी झूठे केस में फसांकर जिला बदर का दबाव बना रही है। हमारे नेता हमारे बिना और उसके बिना हम असुरक्षित हैं। कभी भी उसकी और गवाहों की हत्या हो सकती है।
कलेक्टर कोर्ट में भी केस चल रहा है
पारदियों ने मांग की है की अगर अल्स्या को जिला बदर किया जाता है तो पारदी समुदाय के सभी व्यक्तियों को भी अलस्या पारदी के साथ जिला बदर किया जाए। बता दें, अलस्या पारदी की हाल ही में नारकोटिक्स एक्ट और अन्य अपराधों के मामले में कोर्ट से जमानत हुई थी। उसके खिलाफ कलेक्टर कोर्ट में भी जिला बदर का प्रकरण चल रहा है। जिसका फैसला एक दो दिन में आ सकता है।
Source link