कुंभकरण को जगाने के लिए रावण के दरबार में डांस: फिल्मी गानों नाची डांसर, रामलीला के रंगमंच पर जमकर बजे फिल्मी गाने

[ad_1]

मुलताईएक घंटा पहले

मुलताई के गांधी चौक में पिछले दिनों से शुरू रामलीला के रंगमंच पर बीती रात कुंभकरण को जगाने के लिए फिल्मी गानों पर डांसर ने डांस किया। डांसर ने ‘मोरनी बागा में बोले आधी रात को और मेरी चाहते तो तुझमें बसी है’ गीत पर डांस किया। इस साल पहली बार रमलीला के रंगमंच पर फिल्मी गाने बजा कर उस पर डांस करवा गए है। डांसर रावण के दरबार में डांस करते रहे।

रामलीला का मंचन अपने अंतिम दौर में चल रहा है। लक्ष्मण शक्ति के बाद कल कुंभकर्ण वध की लीला का मंचन किया। गुरुवार को मेघनाथ वध की लीला दिखाई जाएगी। इसी बीच बीती रात छिंदवाड़ा से डांसर बुलाकर रामलीला में फिल्में गानों पर डांस करवाया गया। रावण दरबार में कुंभकरण को जगाने के लिए जब सारे प्रयास विफल हो गए, तब फिल्मी गानों पर डांसर की एंट्री करवाई गई। उसने फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया, जिसे देखने भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

बैतूल और छिंदवाड़ा से भी रामलीला देखने पहुंच रहे लोग

रामलीला का मंचन देखने के लिए छिंदवाड़ा से भी लोग मुलताई आ रहे हैं। बीती रात छिंदवाड़ा की रामलीला में रावण बनने वाले पात्र और अन्य सदस्य रामलीला देखने पहुंचे। वहीं बीती रात कुनबी समाज ने भगवान राम की आरती उतारी। कुनबी समाज के 51 जोड़ों ने रामलीला की आरती में हिस्सा लिया। रोजाना किसी न किसी समाज, संगठन को बुलाकर भगवान राम की आरती उतारी जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button