नरसिंहपुर पुलिस को मिली सफलता: देव मुरलीधर वार्ड में हुई चोरी की वारदात का खुलासा, 1 नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
नरसिंहपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोटेगांव थाना अंतर्गत देव मुरलीधर वार्ड में बीते दिनों चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक नाबालिग है। आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है।
संबंध में गोटेगांव थाना प्रभारी अमित विलास दाणी ने बताया कि बीते दिनों नगर के देव मुरलीधर वार्ड में यशवंत कतिया के मकान में मौका पाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने जानकारी के आधार पर कई जगहों पर दबिश दी और कुछ लोगों को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने देव मुरलीधर वार्ड की चोरी को करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चारों आरोपियों से चोरी किए गए। माल की बरामदगी करते हुए इस बड़ी वारदात का पर्दाफाश किया। जानकारी के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
आरोपियों से यह माल हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों से एक साईबाबा की चांदी की मूर्ति, एक गणेश जी की चांदी की मूर्ति, एक और गणेशजी की मूर्ति, एक मंगलसूत्र, चांदी का एक सिक्का, चांदी का एक कड़ा, चांदी का एक करधन, चांदी की बड़ी पायल एक जोड़ी, चांदी की दो जोड़ी छोटी पायल, दो खुसना, 2 सोने के लाख वाले कंगन, 2 सोने की अंगूठी, 2 चांदी के लाख घुंघरू, तीन सोने की गुरिया, तीन लॉकेट, एक कान का झाला, एक सोने का मांग टीका, सोने जैसी धातु की 2 चेन, दो जोड़ी बिछिया, दो जोड़ी सोने के कान फूल और एक जोड़ी सोने की झुमकी बरामद की हैं।
यह आरोपी पकड़े गए
पुलिस ने चोरी के आरोप में अनिल उर्फ अन्नू ठाकुर पिता नर्मदा प्रसाद ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी देव मुरलीधर थाना गोटेगांव, विवेक उर्फ लादेन सैनी पिता बबलू पंडा उम्र 22 वर्ष निवासी गोला मठ मंदिर के पास मैहर हाल सिद्धिविनायक ढाबा बरमान, वीरेंद्र मेहरा उर्फ मटोले पिता डालचंद मेहरा उम्र 24 वर्ष निवासी सरदार बाडिया का बगीचा गोटेगांव और एक 17 साल के नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
Source link