नगर निगम चुनाव: पूर्व पार्षद के बेटे और एमआईसी के भांजे की पोस्टिंग पर विवाद, जोन अध्यक्ष नाराज; जोन 10 के अफसर को हटाया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Dispute Over Posting Of Former Councilor’s Son And MIC’s Nephew, Zone President Angry; Zone 10 Officer Removed

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • नगर निगम में अधिकारियों और कर्मचारियों की पोस्टिंग में राजनीतिक दबाव की कहानी

जोन अफसरों की पोस्टिंग के दो दिन बाद बुधवार को जोन 10 के जोनल अधिकारी सत्यप्रकाश बडगैंया को हटाकर शैलेष चौहान को यहां पदस्थ कर दिया गया। बडगैंया को मुख्यालय पदस्थ किया गया है। इसके पीछे एमआईसी सदस्य सुषमा बावीसा और जोन अध्यक्ष बाबूलाल यादव के बीच का विवाद है।

दरअसल जोन के वार्ड 49 में सुषमा बावीसा का भांजा मुकेश बड़ौदिया कार्यरत था। उसका ट्रांसफर वार्ड 50 में हो गया। यहां पूर्व पार्षद संतोष हिरवे का बेटा राकेश हिरवे नौकरी करता है। यादव चाहते थे कि राकेश को वार्ड 49 में भेज दिया जाए, लेकिन एमआईसी सदस्य ने इनकार कर दिया।

ऐसे में जोन अधिकारी यादव की मंशा के अनुसार तबादला नहीं कर सके। मंगलवार शाम हुई भाजपा पार्षद दल की बैठक में बाबूलाल यादव ने यह मुद्दा उठा दिया। उन्होंने कहा कि जोन अफसर ने उनकी नेम प्लेट भी हटा दी है। वरिष्ठता के हिसाब से उन्हें परिषद अध्यक्ष बनाना चाहिए था, लेकिन वे जाेन अध्यक्ष पर ही संतुष्ट हो गए हैं।

इस पर महापौर मालती राय ने निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी को जेडओ का तबादला करने को कहा। जेडओ ने कमिश्नर के समक्ष अपना पक्ष रखा और नेम प्लेट हटाने के आरोप गलत बताते हुए फोटो भी भेजे। यादव ने घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि जेडओ सुन नहीं रहे थे और मुझे छोटा कमरा दिया था। बावीसा का कहना है कि उन्हें घटनाक्रम की जानकारी नहीं है।

परिषद की बैठक आज- इंडिविजुअल कनेक्शन 3 महीने बाद भी नहीं मिले, आज होगी चर्चा

नगर निगम चुनाव में भाजपा ने पानी के बल्क कनेक्शन के बदले इंडिविजुअल कनेक्शन देने का वादा किया था। परिषद गठित हुए तीन महीने हो गए, लेकिन इसकी फाइल एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी। गुरुवार को नवगठित नगर निगम परिषद की दूसरी बैठक है। इस बैठक में कांग्रेस के साथ कुछ भाजपा पार्षद भी इस मुद्दे को उठा सकते हैं। इसके अलावा कोलार पाइप लाइन और सीवेज नेटवर्क के लिए की गई खुदाई के कारण खराब हुई शहर की सड़कों का मुद्दा भी बैठक में उठेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button