हमीदिया अस्पताल: आयुष्मान में इलाज तो फ्री, लेकिन दवाई 24 घंटे के बाद ही मिलेगी

[ad_1]
भोपाल22 मिनट पहलेलेखक: विवेक राजपूत
- कॉपी लिंक

हमीदिया अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव किया जा रहा है। यहां मरीजों को सिर्फ दवाइयां लेने के लिए या तो घंटों इंतजार करना पड़ता है या फिर दवाइयां लेने के लिए अगले दिन वापस आना होता है। हैरानी की बात तो यह है कि जिम्मेदारों को इस बारे में भनक तक नहीं है। इस समस्या से सुल्तानिया अस्पताल (अब हमीदिया अस्पताल का गायनी डिपार्टमेंट ) के मरीजों को भी दो-चार होना पड़ रहा है।
दरअसल पहले लोकल पर्चेज टेंडर के आधार पर दवाइयां खरीदी जाती थीं, लेकिन अब जो दवाएं स्टोर में उपलब्ध नहीं हैं वे अमृत फॉर्मेसी से खरीदी जाती हैं। डॉक्टर की लिखी दवा स्टोर में नहीं होने पर उनकी स्क्रूटनी कर अमृत को ऑर्डर किया जाता है। अगले दिन सप्लाई के बाद यह दवाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाती हैं।
हमीदिया वाले बोलते हैं
अगले दिन आइए… हमीदिया में भर्ती मरीज को छुट्टी के बाद दवा के लिए 24 घंटे बाद बुलाया जाता हैं। ऐसे में भोपाल के मरीजों को अगले दिन आना पड़ता है। जबकि, दूसरे शहरों के मरीज एक दिन अस्पताल में ही रुकते हैं।
सुल्तानिया में कहा जाता है
5 बजे के बाद आइए… गायनी डिपार्टमेंट की मरीजों के दवा के पर्चे रूम नंबर 5 में एकत्रित किए जाते हैं। दवा लेने शाम पांच बजे के बाद बुलाया जाता है। ऐसे में मरीजों को छुट्टी के बाद भी घंटों इंतजार करना पड़ता है।
मरीजों को दवाइयां उसी दिन मिलनी चाहिए। यही व्यवस्था भी की गई है। अगर किसी कारण से दवाएं नहीं मिल पा रही हैं तो समाधान किया जाएगा, ताकि मरीजों को परेशानी ना हो।
-डॉ. आशीष गोहिया, अधीक्षक, हमीदिया
Source link