फार्मा इंडस्ट्री में बूम: 3 साल में फार्मा इंडस्ट्री में 70 फीसदी तक अवसर बढ़े, पैकेज में 50% ग्रोथ, दवाई निर्यात भी ज्यादा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Opportunities Increased By 70% In Pharma Industry In 3 Years, 50% Growth In Package, More Medicine Exports

उज्जैन26 मिनट पहलेलेखक: आरती मंडलोई

  • कॉपी लिंक
इंदौर और पीथमपुर की फार्मा इंडस्ट्री का सालाना टर्न ओवर 1.5 बिलियन डॉलर तक पहुंचा। - Dainik Bhaskar

इंदौर और पीथमपुर की फार्मा इंडस्ट्री का सालाना टर्न ओवर 1.5 बिलियन डॉलर तक पहुंचा।

देश की फार्मा इंडस्ट्री का सालाना टर्न ओवर 50 बिलियन डॉलर है। तीन सालों में फार्मा इंडस्ट्री में हुई ग्रोथ के कारण इंदौर-पीथमपुर की फार्मा इंडस्ट्री का सालाना टर्न ओवर 1.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। यहां से 12,850 करोड़ रुपए का दवाई उत्पादों का निर्यात किया गया है।

इस ग्रोथ का सीधा असर फार्मा सेक्टर में नौकरी के अवसरों पर भी दिखाई देने लगा है, यही कारण है कि पिछले तीन साल में शहर की फार्मा इंडस्ट्री में 70 प्रतिशत तक अवसर बढ़े और पैकेज में 50 फीसदी तक की ग्रोथ देखी जा रही है।

शहर में हर साल करीब दो हजार छात्र फार्मा डिग्री-डिप्लोमा लेते हैं

चमेली देवी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के एसोसिएट प्रोफेसर अंकित अग्रवाल के अनुसार शहर में करीब 25 फार्मा कॉलेज से हर साल दो हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स डिग्री और डिप्लोमा करके पासआउट होते हैं, तीन साल पहले तक सिर्फ 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सीधे इंडस्ट्री में जॉब मिल पाती थी जबकि अब 70 से 80 फीसदी फार्मा स्टूडेंट्स को सीधे इंडस्ट्री में प्लेसमेंट मिल रहे हैं।

फ्रेशर्स के पैकेज में भी 50% तक बढ़ोतरी हुई है। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट महेश मेहता के अनुसार क्वालिटी कंट्रोल, प्रोडक्शन और फार्मूलेशन एंड डेवलेपमेंट जैसे कामों के लिए अब कंपनियां फ्रेशर्स को अपॉइन्ट करने लगी हैं। वही फार्मा सेक्टर में पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए भी बड़ी संख्या में फ्रेशर्स को मौका दिया जा रहा है।

कॅरियर एक्सपर्ट-डॉ. जयंतीलाल भंडारी

आगामी पांच साल रहेगा बूम
फार्मा इंडस्ट्री में यह बूम अगले पांच सालों तक ऐसे ही रहेगा। फार्मा सेक्टर में आए बूम के कारण फॉर्मा इंस्पेक्टर, केमिस्ट, क्वालिटी कंट्रोलर केमिस्ट और गर्वमेंट फॉर्मेसी एनालिसिस की मांग में भी इजाफा हुआ है। इस दौरान ड्रग मैन्युफैक्चरिंग, ड्रग रिसर्च, ड्रग मार्केटिंग, फार्माकोविजिलेंस, हॉस्पिटल फार्मेसी और रिसोर्स मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में नौकरी के नए अवसर मिलेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button