RTO-ट्रैफिक पुलिस ने दिए निर्देश: वाहन को स्टैंड के अलावा अन्य जगह पर खड़ा ना करें ऑटो चालक

[ad_1]
हरदा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार शाम को ऑटो चालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें मौजूद एएसपी राजेश्वरी महोबिया,आरटीओ निशा चौहान और यातायात थाना प्रभारी निशा चौहान ने बैठक में मौजूद करीब 100 से अधिक ऑटो चालकों को ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की है।
जिले में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पहल शुरू की है,।जिसमें ऑटो चालकों को नो पार्किंग,परमिट और सिग्नल को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ऑटो चालकों को नो पार्किंग,परमिट और सिग्नल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि अगर इसके बावजूद भी कोई भी ऑटो चालक नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर में लगभग दो से तीन सौ ऑटो है। जिससे आम राहगीर और दोपहिया वाहन चालकों को सड़क पर चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि इस बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ऑटो चालकों को प्रशासन के निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क सवारी से वसूल नहीं करने को सख्ती से निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देशों के साथ ही अधिकारियों द्वारा ऑटो चालकों की समस्याओं को भी सुना गया एवं अधिकतम संभावित हल हेतु उन्हें आश्वस्त किया। वहीं, समस्त ऑटो चालकों को नशा मुक्ति एवं हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने के लिए शपथ भी दिलाई है।


Source link