एमपी में अपर कलेक्टर, सीईओ के तबादले: नर्मदापुरम जिपं सीईओ को श्योपुर भेजा, बिजली कम्पनी में अधिकारी बदले

[ad_1]
नर्मदापुरम44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मप्र शासन स्तर से बुधवार को अपर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ कर तबादले हुए। सामान्य प्रशासन उप सचिव ब्रजेश सक्सेना ने अपर कलेक्टर, सीईओ, संयुक्त कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए। नर्मदापुरम जिला पंचायत सीईओ मनोज सरयाम का तबादले श्योपुर हुआ। उनकी जगह अनूपपुर से जिला पंचायत सीईओ सोजन सिंह रावत को नर्मदापुरम भेजा गया। सोजन सिंह रावत नर्मदापुरम जिला पंचायत सीईओ
होंगे। इसी प्रकार टीकमगढ़ अपर कलेक्टर अभय सिंह आहरिया का तबादला जिला पंचायत अनूपपुर हुआ है। इधर मप्र मध्य विद्युत वितरण कम्पनी भोपाल क्षेत्र में भी जमकर अधिकारियों के भी तबादले हुए है। नर्मदापुरम में बिजली कम्पनी की DGM अंकुर मिश्रा, राजीव रंजन, पूनम तुमराम,AE डेलन पटेल के तबादलें हुए है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us