भोपाल से STR पहुंची मादा बाघ शावक: 2 महीने पहले छिंदवाड़ा से वन विहार आई थी; अब चूरना रेंज के बाड़े में रहेंगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Came To Van Vihar From Chhindwara 2 Months Ago; Now Churna Will Remain In The Range Enclosure

भोपाल23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में दो महीने पहले आई मादा बाघ शावक अब STR (सतपुड़ा टाइगर रिजर्व) में चूरना रेंज के बाड़े में रहेंगी। बुधवार को उसे बाड़े में छोड़ दिया गया। वह छिंदवाड़ा से घायल हालत में वन विहार लाई गई थी। तभी से उसका इलाज चल रहा था।

मादा बाघिन को 26 अगस्त को छिंदवाड़ा के जंगल से घायल अवस्था में रेस्क्यू करके वन विहार लाया गया था। तभी से उसका इलाज वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता कर रहे थे। लंबे इलाज के बाद मादा शावक ठीक हो गई।

परमिशन मिलने के बाद छोड़ा
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) ने शावक को एसटीआर के चूरना रेंज के बाड़े में छोड़ने की परमिशन दी थी। इसके बाद वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. गुप्ता, वनक्षेत्र पाल इकाई प्रभारी सिद्धार्थ सिंह समेत रेस्क्यू दल चूरना रेंज लेकर पहुंचा और बाड़े में छोड़कर आया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button