खाद को लेकर महिलाओं ने किया हंगामा: खाद वितरण केंद्र के कर्मचारी की पकड़ी कॉलर, ट्रालियों में खाद भरने से भड़के किसान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Fertilizer Distribution Center Employee Caught Collar, Farmers Furious Due To Filling Manure In Trolleys
शिवपुरी36 मिनट पहले
शिवपुरी जिले करैरा नगर में खाद वितरण केंद्र पर बुधवार को दर्जनों किसान महिलाओं ने खाद न मिलने पर खाद वितरण केंद्र के कर्मचारी की कॉलर पकड़ कर कर्मचारी के साथ झुमा झपटी कर दी। जमकर हंगामा भी किया। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा तब कहीं जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।
ट्रालियों में खाद भरने से भड़के किसान
करैरा नगर में पुलिस सहायता केंद्र के पास स्थित खाद वितरण केंद्र पर बुधवार को दर्जनों किसानों के साथ महिलाएं भी पहुंची थी। जहां उन्हें दोपहर तक खाद उपलब्ध नहीं हो सका। किसानों का कहना है कि वह सुबह से यहां खाद लेने लाइन लगाकर खड़े हुए हैं और सोसायटी प्रवंधन ट्रालियाें में भरकर खाद अन्य जगह भिजवाने जुटे हुए हैं।
इसी बात को लेकर सोसायटी के कर्मचारियों से किसानों की बहस हो गई थी। गहमागहमी के माहौल में कुछ महिला किसानों ने सोसायटी के कर्मचारी की गिरेवां तक पकड़ ली। मामले की जानकारी जब एसएडीओ वायएस यादव को लगी तो उन्होंने मौके पर पुलिस भिजवाई जिसके बाद हंगामा शांत हो सका। इसके बाद मंडी में खाद वितरण व्यवस्था शुरू की गई।
एसएडीओ वायएस यादव ने कहा कि यह डबल लोक गोदाम है। इस गोदाम से सोसायटियों पर खाद भिजवाया भी जाता है। वर्तमान में गोदाम पर 75 टन खाद आया है। इस 75 टन खाद मे से 15-15 टन खाद तीन सोसायटियों टोड़ा पिछोर, टीला व कालीपहाड़ी भिजवाना है, क्योंकि इन तीनों सोसायटियों के आरओ पहले से लगे हुए थे। जब इन सोसायटी वालों ने अपने ट्रैक्टर लगाए तो किसानों और उनके साथ आई महिलाओं ने हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस की मदद से हालातों को काबू किया।
Source link