पति ने पत्नी का सिर फोड़ा: बिटिया को खाना खिलाने को लेकर हुआ विवाद, ईंट से किया हमला

[ad_1]
भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
भिंड शहर में बीती रात बिटिया को खाना खिलाने को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया। पति ने गुस्से में आकर महिला का ईंट से सिर फोड़ दिया। पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
भिंड की कोतवाली पुलिस के मुताबिक, स्टेशन रोड पर रहने वाली प्रीति जैन पत्नी राहुल जैन ने पुलिस थाने आकर पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो 1 नवंबर की रात अपनी बिटिया को खाना खिला रही थी। इसी बात पर उसका पति राहुल जैन विवाद करने लगा।
पीड़ित का कहना है पति की बातों को इग्नोर करते हुए मैं लड़की को खाना खिलाती रही, तभी मेरे पति ने गुस्से में आकर मेरे साथ मारपीट करते हुए ईट से सिर पर हमला किया। इससे गंभीर चोट आई हुई है।फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मारपीट की धारा में मामला दर्ज कर लिया है।
Source link